दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अमेरिकी खिलाड़ी जॉन इस्नर ने इस बड़े टेनिस टूर्नामेंट से नाम लिया वापस - मियामी ओपन

अमेरिकी खिलाड़ी जॉन इस्नर ने चोट की वजह से यूएस मेंस क्ले कोर्ट चैंपियनशिप टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है. जॉन पिछले सप्ताह हुए मियामी ओपन के फाइनल मैच के दौरान चोटल हो गए थे.

जॉन इस्नर

By

Published : Apr 5, 2019, 6:53 PM IST

ह्यूस्टन: नंबर-1 सीड अमेरिका के जॉन इस्नर ने पांव में चोट के कारण 6 अप्रेल से 14 अप्रेल तक होने वाले यूएस मेंस क्ले कोर्ट चैंपियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी खिलाड़ी को पिछले सप्ताह स्विट्जरलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर के खिलाफ हुए मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल मैच के दौरान चोट लगी थी.

चोटल जॉन इस्नर

गौरतलब है इस्नर ने 2008 से लेकर क्ले कोर्ट चैंपियनशिप के सभी संस्करणों में भाग लिया है. उन्होंने 2013 में इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था.

इस्नर ने कहा,"मेरे लिए इस साल प्रतियोगिता में भाग नहीं लेना बहुत निराशाजनक है. मुझे उम्मीद है कि मैं कुछ हफ्तों में कोर्ट पर वापसी करने में सफल रहूंगा."

जॉन इस्नर

अब इस अमेरिकी खिलाड़ी के टूर्नामेंट से बाहर होने से उनके हमवतन खिलाड़ी स्टीव जॉनसन को पहली सीड दी जाएगी.

आपको बता दें कि 20 बार के गैंड स्लैम चैंपियन फेडरर ने मियामी ओपन के फाइनल में इस्नर को 6-1, 6-4 से करारी शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details