मेलबर्न :मेलबर्न : 22वीं सीड अमेरिका की जेनिफर ब्रॉडी ने सेमीफाइनल में 25वीं सीड चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा को हराकर वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में प्रवेश किया. खिताबी मुकाबले में उनकी जंग विश्व की नंबर-3 खिलाड़ी जापान की नाोओमी ओसाका से होगी. विश्व रैंकिग की 24वें नंबर की खिलाड़ी ब्रॉडी ने मुचोवा को एक घंटे 55 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 3-6, 6-4 से हराकर फाइनल में जगह बनाई.
ब्रॉडी ने मैच में आठ और मुचोवा ने एक एस लगाए. ब्रॉडी ने 20 जबकि मुचोवा ने 21 विनर्स लगाए. अमेरिकी खिलाड़ी ने मैच में 38 और मुचोवा ने 29 बेजां भूलें की.
एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में ओसाका ने 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता अमेरिका की सेरेना विलियम्स को लगातार सेटों में 6-3, 6-4 से हराकर फाइनल में जगह बनाई.
ओसाका ने मुकाबले में छह जबकि सेरेना ने तीन एस लगाए. नंबर-3 खिलाड़ी ने मैच में 20 और सेरेना ने 12 विनर्स लगाए.