दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चोट के कारण ATP कप से हटे जापान के केई निशिकोरी

चोट के चलते केई निशिकोरी एटीपी कप से हट गए हैं. निशिकोरी ने निराशा जताई कि वे तीन जनवरी से शुरू होने वाली टीम स्पर्धा में अपने देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाएंगे.

OUT
OUT

By

Published : Dec 30, 2019, 8:14 PM IST

पर्थ :जापान के टेनिस स्टार केई निशिकोरी कोहनी की चोट से जूझ रहे हैं और इसी के चलते उन्होंने सोमवार को अगले साल होने वाले पहले एटीपी कप से हटने का फैसला किया.

चोट के कारण वे यूएस ओपन के बाद से टेनिस कोर्ट से बाहर चल रहे हैं. निशिकोरी एक समय विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर थे लेकिन अब 13वें स्थान पर खिसक गए हैं.

निशिकोरी ने निराशा जताई कि वे तीन जनवरी से शुरू होने वाली टीम स्पर्धा में अपने देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाएंगे.

केई निशिकोरी

ये भी पढ़े- बेटे लिएंडर पेस के संन्यास के बारे में बोले वेस, कहा- वो 46 वर्ष का हो गया है, उम्र उसपर हावी हो गई है

उन्होंने बयान में कहा, 'आज अपनी टीम के साथ मिलकर हमने ये फैसला किया कि मैं अब भी उच्च स्तर पर खेलने के लिए शत प्रतिशत फिट नहीं हूं.'

30 वर्षीय निशिकोरी ने अक्टूबर में अपनी कोहनी की सर्जरी कराई थी और अभी ये स्पष्ट नहीं है कि वे 20 जनवरी से मेलबर्न पार्क में शुरू होने वाले साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेल पाएंगे या नहीं.

जापान एटीपी कप टीम में निशिकोरी की जगह योशीहितो निशिओका को लिया गया है. निशिकोरी से पहले ब्रिटेन के दिग्गज एंडी मरे भी चोट के कारण इस प्रतियोगिता से हट गए थे जबकि रोजर फेडरर ने इसमें नहीं खेलने का फैसला किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details