दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जनिक सिनर ने जीता नेक्स्ट जेन एटीपी फाइनल्स ट्रॉफी - Jannik Sinner

जनिक सिनर ने शीर्ष वरीय एलेक्स डि मिनौर को सीधे सेट में मात दे नेक्स्ट जेन एटीपी फाइनल्स ट्रॉफी जीत ली है.

Jannik Sinner

By

Published : Nov 10, 2019, 3:11 PM IST

मिलान: इटली के युवा टेनिस खिलाड़ी जनिक सिनर ने यहां घरेलू सरजमीं पर शीर्ष वरीय एलेक्स डि मिनौर पर सीधे सेट में जीत दर्ज कर नेक्स्ट जेन एटीपी फाइनल्स ट्रॉफी अपने नाम की. ये मुकाबला एक घंटे से ज्यादा समय तक चला.

अठारह वर्षीय सिनर ने फाइनल मुकाबले में 18वीं रैंकिंग के डि मिनौर को पराजित किया. आठवें वरीयता प्राप्त वाइल्डकार्डधारी सिनर ने नौ ब्रेक प्वाइंट बचाये और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर 4-2, 4-1, 4-2 से जीत हासिल की. डि मिनौर पिछले साल फाइनल में स्टेफानोस सिटसिपास से हार गए थे.

जनिक सिनर

आपको बता दे कि इस टूर्नामेंट की शुरूआत 2017 में हुई थी जिसमें 21 और उससे कम उम्र के आठ सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ी शामिल थे. इस जीत के बाद उन्होंने कहा, 'ये कुछ अलग है. कोर्ट पर कभी मुझे कभी इस तरह का समर्थन नहीं मिला. मुझे नहीं पता कि रोजर या राफा अभी भी इस तरह की चीजों का आनंद ले रहे हैं या नहीं.'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं युवा हूं और मैं इसका आनंद ले रहा हूं. मैं हर खेल के साथ बेहतर और बेहतर होता जा रहा हुं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details