मिलान: इटली के युवा टेनिस खिलाड़ी जनिक सिनर ने यहां घरेलू सरजमीं पर शीर्ष वरीय एलेक्स डि मिनौर पर सीधे सेट में जीत दर्ज कर नेक्स्ट जेन एटीपी फाइनल्स ट्रॉफी अपने नाम की. ये मुकाबला एक घंटे से ज्यादा समय तक चला.
अठारह वर्षीय सिनर ने फाइनल मुकाबले में 18वीं रैंकिंग के डि मिनौर को पराजित किया. आठवें वरीयता प्राप्त वाइल्डकार्डधारी सिनर ने नौ ब्रेक प्वाइंट बचाये और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर 4-2, 4-1, 4-2 से जीत हासिल की. डि मिनौर पिछले साल फाइनल में स्टेफानोस सिटसिपास से हार गए थे.