दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सिनर फाइनल में, अगासी, नडाल और जोकोविच की बराबरी की - मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट

पूर्व जूनियर स्कीइंग चैंपियन यानिक सिनर मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के फाइनल में पहुंचने वाले चौथे किशोर खिलाड़ी बन गए हैं.

Jannik Sinner
Jannik Sinner

By

Published : Apr 3, 2021, 10:57 AM IST

मियामी: इटली के इस 19 वर्षीय खिलाड़ी ने स्पेन के राबर्टो बातिस्ता आगुट को 5-7, 6-4, 6-4 से पराजित करके फाइनल में प्रवेश किया. उनसे पहले नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल और आंद्रे अगासी ने अपनी किशोरावस्था में मियामी ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी.

सिनर पहले स्कीइंग के खिलाड़ी थे लेकिन 13 वर्ष की उम्र में उन्होंने टेनिस अपना लिया था. सिनर फाइनल में पोलैंड के 26वीं वरीयता प्राप्त हुबर्ट हरकाज से भिड़ेंगे जिन्होंने चौथी वरीयता प्राप्त आंद्रे रूबलेव को 6-3, 6-4 से हराया.

ये भी पढ़ें- आज ही के दिन दोबारा T20I चैंपियन बना था वेस्टइंडीज, स्टोक्स के ओवर में ब्रेथवेट ने लगाए थे लगातार चार छक्के

जोकोविच, नडाल ओर रोजर फेडरर ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया और इन नए खिलाड़ियों ने इसका पूरा लाभ उठाया. महिला एकल का फाइनल विश्व की नंबर एक खिलाड़ी एश बार्टी और आठवीं वरीयता प्राप्त बियांका आंद्रीस्कू के बीच खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details