दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मेदवेदेव नंबर-1 बनेंगे, क्ले कोर्ट पर खेल को सुधारने की जरूरत : टिपसारेविच - daniil medvedev news

जैंक टिपसारेविच ने डेनिल मेदवेदेव को बेहतर भविष्य की भविष्यवाणी की है और कहा है कि वह आगे जाकर नंबर-1 खिलाड़ी बनेंगे.

डेनिल मेदवेदेव
डेनिल मेदवेदेव

By

Published : Jan 1, 2021, 7:40 PM IST

पेरिस :सर्बिया के पूर्व टेनिस स्टार जैंक टिपसारेविच ने कहा कि नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल और रोजर फेडरर ने अपने खेल को इस स्तर तक पहुंचा दिया है कि आने वाली पीढ़ी को अच्छा करने के लिए सभी तरह के कोर्ट पर बादशाहत हासिल करनी होगी. टिपसारेविच ने कहा, "जोकोविच, नडाल और फेडरर ने स्तर को इतना ऊपर पहुंचा दिया है कि पिछली पीढ़ी की तुलना में आने वाली पीढ़ी को सभी तरह के कोर्ट पर डोमिनेट करना जरूरी हो गया है."

जैंक टिपसारेविच

यह भी पढ़ें- तीन दिन के आराम के बाद अभ्यास शुरू करेगी टीम इंडिया, सिडनी में कठिन हो रहे हालात

उन्होंने रूस के डेनिल मेदवेदेव को बेहतर भविष्य की भविष्यवाणी की है और कहा है कि वह आगे जाकर नंबर-1 खिलाड़ी बनेंगे. उन्होंने हालांकि कहा है कि मेदवेदेव को क्ले कोर्ट पर ज्यादा सुधार करने की जरूरत है.

उन्होंने कहा, "मेदवेदेव शानदार खिलाड़ी हैं. यह सावल नहीं है कि वह ग्रैंड स्लैम जीतेंगे या नहीं, वह जीतेंगे. यह सवाल नहीं है कि वह नंबर-1 बनेंगे या नहीं, वह बनेंगे."

डेनिल मेदवेदेव

उन्होंने कहा, "सैम्प्रास लंबे समय तक शानदार खेलते रहे. उन्होंने ग्रास कोर्ट और हार्ड कोट पर बहुत अंक बटोरे."

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड टीम ने पास किया कोविड-19 टेस्ट, टेस्ट मैचों के लिए कल होगी श्रीलंका रवाना

उन्होंने कहा, "इस युग में, खिलाड़ी को सभी तरह के कोर्ट पर शानदार खेलना होगा,लेकिन इस समय मुझे नहीं लगता कि मेदवेदेव क्ले कोर्ट पर ज्यादा कुछ कर पा रहे हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details