दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ये राफा का घर है: नोवाक जोकोविच - फ्रेंच ओपन

जोकोविच ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मेरे पास जीतने का मोटिवेशन है. मैंने उसे 2015 में क्वार्टर फाइनल में हराया था लेकिन नडाल को क्ले पर खेलना - ये सबसे बड़ी चुनौती होगी."

It's Rafa's home says Novak Djokovic
It's Rafa's home says Novak Djokovic

By

Published : Oct 10, 2020, 7:41 AM IST

पेरिस: विश्व नंबर एक सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने स्टेफानोस सितसिपास पर एक रोमांचक मुकाबले में 6-3, 6-2, 5-7, 4-6, 6-1 से जीत दर्ज की. वहीं अब रविवार को खेले जाने वाले फ्रेंच ओपन के फाइनल में उनका सामना राफेल नडाल से होगा.

सेमीफाइनल में स्टेफानोस सितसिपास को हराने के बाद जोकोविच ने कहा कि "ये राफा का घर है,"

देखिए वीडियो

जोकोविच ने आगे कहा, "मेरे पास जीतने का मोटिवेशन है. मैंने उसे 2015 में क्वार्टर फाइनल में हराया था लेकिन नडाल को क्ले पर खेलना - ये सबसे बड़ी चुनौती होगी."

जोकोविच ने आगे कहा, "मुझे नहीं लगता कि ये मेरे जीवन का अब तक का सबसे बड़ा मैच है. मुझे लगता है कि मेरे जीवन के कुछ और मैच ज्यादा बड़े मैच थे."

सितसिपास के बारे में जोकोविच ने कहा, "वो एक फाइटर हैं. वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है. ऐसे में जाहिर है कि वो अपने पहले ग्रैंड स्लैम फाइनल के लिए भी लड़ रहे थे. बेशक, उनके लिए बहुत कुछ दांव पर था. वो मैच को हर तरह से अपनी ओर मोड़ने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन अंत में, मुझे लगता है कि वो बर्न आउट हो गए."

जब जोकोविच से उनके करियर के संभावित 18वें ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के बारे में पूछा गया तो जोकोविच ने कहा, "मुझे लगता है कि वो केक पर एक आइसिंग होगा. मुझे उम्मीद है कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेल सकूं क्योंकि ट्रॉफी जीतने के लिए ये जरूरी है. मैं टूर्नामेंट के आखिरी मैच में सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खेल रहा हूं. सबसे बड़ी बाधा और चुनौती जो आपके पास हो सकती है. मैंने उनको पहले भी फेस किया है इसलिए मैं समझता हूं कि क्या करना है और मुझे खुद को कैसे तैयार करना है."

सेमीफाइनल मुकाबले में हार के बाद सितसिपास ने कहा, "मुझे लगता है कि नोवाक सबसे मुश्किल विरोधियों में से एक हैं जिनका मैंने अपने पूरे जीवन में सामना किया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details