लंदन:अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने मंगवार को घोषणा की कि वह अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक की टेनिस स्पर्धाओं की प्रवेश सूची को अंतिम रूप देने के लिए सात जून 2021 की एटीपी और डब्ल्यूटीए रैंकिंग का इस्तेमाल करेगा. खिलाड़ियों की पात्रता के नियमों में हालांकि कोई बदलाव नहीं किया गया है.
आईटीएफ की वेबसाइट पर जारी बयान के मुताबिक, "ओलंपिक टेनिस टूर्नामेंट, पैरालंपिक, व्हीलचेयर टेनिस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफिकेशन प्रक्रिया समान रहेगी. प्रवेश सूची अब सात जून 2021 तक ही एटीपी/डब्ल्यूटीए रैंकिंग और यूएनआईक्यूएलओ व्हीलचेयर टेनिस टूर रैंकिंग को ध्यान में रखकर बनाई जाएगी."
बयान में कहा गया है, "ओलंपिक को लेकर खिलाड़ियों की योग्यता का पैमाना नहीं बदला है. हालांकि व्हीलचेयर टेनिस का जो पैमाना है वो 2021 तक यही रहेगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वो सभी खिलाड़ी जो 2020 में व्हीलचेयर टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ी 2021 के टूर्नामेंट्स में भी योग्य रहें."
पुरुष और महिला वर्ग की एकल स्पर्धाओं में 64 खिलाड़ियों का ड्रा होगा जिसमें 56 खिलाड़ियों को सात जून 2021 की रैंकिंग के अनुसार सीधा प्रवेश मिलेगा.
एक राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (एनओसी) टेनिस स्पर्धा के लिए अधिकतम चार खिलाड़ी भेज सकती है. इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक को कोरोना वायरस महामारी के कारण अगले सात 23 जुलाई से आठ अगस्त तक स्थगित किया गया है.