दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टेनिस: कमर समेत 6 भारतीय ITF चैंपियनशिप के मुख्य ड्रॉ का बने हिस्सा

इशाक इकबाल ने नौवीं वरीयता प्राप्त चंद्रिल सूद को 6-3, 6-2 से, पारस दहिया ने 12वीं वरीयता प्राप्त जॉर्ज बोत्जान रोमानिया को 6-2, 6-3 से, 13वीं रैंकिंग के अनुभवी रंजीत विराली-मुरलीसन ने छठी वरीयता प्राप्त ऋषि रेड्डी को 7-5, 2-6,10-4 से हराया.

ITF Cup men's tennis: Qamar leads 6 Indians into main draw
ITF Cup men's tennis: Qamar leads 6 Indians into main draw

By

Published : Mar 23, 2021, 6:57 AM IST

पुणे: 10वीं सीड फैजल कमर ने सोमवार को टॉप सीड अनिरुद्ध चंद्रशेखर को 6-4,3-6, 17-15 से हराकर डॉलर 15,000 आईटीएफ डब्ल्यूटीटी कप पुरुष टेनिस चैंपियनशिप के मुख्य ड्रॉ में प्रवेश कर लिया. कमर के अलावा पांच अन्य भारतीयों ने भी टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में जगह बना ली.

इशाक इकबाल ने नौवीं वरीयता प्राप्त चंद्रिल सूद को 6-3, 6-2 से, पारस दहिया ने 12वीं वरीयता प्राप्त जॉर्ज बोत्जान रोमानिया को 6-2, 6-3 से, 13वीं रैंकिंग के अनुभवी रंजीत विराली-मुरलीसन ने छठी वरीयता प्राप्त ऋषि रेड्डी को 7-5, 2-6,10-4 से हराया. विजय सुंदर प्रशांत ने यूएसए के प्रेस्टन ब्राउन को 6-2, 6-1 से हराया.

यह भी पढ़ें- खेलो इंडिया योजना 2025-26 तक बढ़ाई गई, खेल मंत्रालय ने दी जानकारी

एक अन्य उलटफेर के मुकाबले में 11वीं रैंकिंग के सूरज आर प्रबोद्ध ने आठवीं सीड मुतू ए सेंथिलकुमार को 6-2, 6-2 से हराकर मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई.

भारत द्वारा आयोजित एक अन्य इवेंट में महाराष्ट्र के अर्जुन काधे और तेलंगाना की रश्मिका भामिदीप्ति रविवार को '2020 द प्रोजेक्ट टेनिस हार्ड कोर्ट चैंपियनशिप' में अपने-अपने फाइनल जीतने के साथ ही नए राष्ट्रीय चैंपियन बनकर उभरे.

काधे ने पुरूष एकल के फाइनल में तमिलनाडु के पृथ्वी शेखर को 6-3 6-4 से हराया.

शेखर ने इससे पहले सेमीफाइनल में 2019 के चैम्पियन निकी पूनाचा को हराया था.

महिलाओं के फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त रश्मिका ने गुजराज की वैदेहि चौधरी को 6-2 7-6 से शिकस्त दी.

काधे और रश्मिका दोनों ने फाइनल तक के अपने सफर में सिर्फ एक-एक सेट गंवाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details