रोम:भारत के रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार कनाडा के डेनिस शापोवालोव ने इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है.
बोपन्ना और शापोवालोव की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी ने बुधवार को खेले गए पहले राउंड के मुकाबले में चिली के क्रिस्टियन गारिन और अर्जेंटीना के गुइडो पेला को लगातार सेटों में 6-4, 6-4 से पराजित किया.
रोहन बोपन्ना और डेनिस शापोवालोव क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के लिए बोपन्ना और शापोवालोव का मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी जुआन सेबेस्टियन कबाल और रॉबर्ट फराह से होगा. बोपन्ना और शापोवालोव पिछले सप्ताह समाप्त हुए वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन के क्वार्टरफाइनल तक पहुंचे थे.
इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट इसी टूर्नामेंट में सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में जीत हासिल कर ली है. जोकोविच ने इटली के साल्वाटोरे कारयुसो को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से मात दी. यह मैच एक घंटे 24 मिनट तक चला.
विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी जोकोविच को हाल ही में अमेरिका ओपन में लाइन जज को गेंद मारने के कारण बाहर कर दिया गया था.
एटीपी की वेबसाइट ने जोकोविच के हवाले से लिखा है, "मेरे लिए यह अच्छी परीक्षा थी. अहम पलों में मैंने जिस तरह से अपने आप को संभाला उससे मैं काफी खुश हूं. मैंने मैंच को नियंत्रण में कर रखा था. क्ले कोर्ट पर जिस तरह मैंने अंक लिए उससे मैं खुश हूं."
इसके अलावा महिला एकल में तीन बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन जर्मनी की एंजेलिक केर्बर पहले ही दौर में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गईं. चेक गणराज्य की कैटरिना सिनियाकोवा ने सीधे सेटों में केर्बर को 6-3, 6-1 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई.
उनके अलावा अमेरिका की कोको गॉफ ने वल्र्ड नंबर-34 ओंस जेबुएर को 6-4, 6-3 से मात दी. उन्होंने एक घंटे 21 मिनट में यह मुकाबला जीता.
अगले दौर में गॉफ का सामना पूर्व फ्रेंच ओपन और विंबलडन चैंपियन गरबाइन मुगुरुजा से होगा. मुगुरुजा ने एक अन्य मुकाबले में स्लोअनी स्टीफंस को 6-3, 6-3 से शिकस्त दी.
वहीं, पिछले साल की फ्रेंच ओपन उपविजेता मरकेटा वोंदरुसोवा ने क्वालीफायर जापान की मिसाकी को 6-1, 4-6, 6-4 से हराया.