दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टेनिस: इटालियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में भिड़ सकती हैं सेरेना और ओसाका - sports news

सेरेना रोम में 2002, 2013, 2014 और 2016 में विजेता रही हैं और ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में ओसाका के खिलाफ मिली हार के बाद वह पहली बार खेलने उतरेंगी.

Italian Open: Mouth-watering Serena-Osaka clash on cards in Q-F
Italian Open: Mouth-watering Serena-Osaka clash on cards in Q-F

By

Published : May 9, 2021, 4:48 PM IST

रोम: विश्व की नंबर-2 टेनिस खिलाड़ी जापान की नाओमी ओसाका का इटालियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में सामना हो सकता है. एक अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नंबर एक ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी का सामना अरिना सबालेंका से हो सकता है. यह दोनों खिलाड़ी मैड्रिड ओपन के फाइनल में भी भिडेंगी.

सेरेना रोम में 2002, 2013, 2014 और 2016 में विजेता रही हैं और ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में ओसाका के खिलाफ मिली हार के बाद वह पहली बार खेलने उतरेंगी.

सेरेना अपने अभियान की शुरूआत रोलां गैरों के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली नादिया पोदोरोस्का या क्वालीफायर के साथ मुकाबले से करेंगे. इसके बाद वह तीसरे राउंड में 10वीं सीड बेलिंदा बेनसिच से भिड़ेंगी.

ओसाका का सामना दारिया कसातकिना या ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली जेसिका पेगुला से होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details