दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इटेलियन ओपन : केर्बर पहले ही दौर में हुईं उलटफेर का शिकार - Coco Gough

कैटरिना सिनियाकोवा ने इटेलियन ओपन के पहले ही दौर में एंजेलिक केर्बर को सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है.

इटेलियन ओपन
इटेलियन ओपन

By

Published : Sep 16, 2020, 10:59 PM IST

रोम: तीन बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन जर्मनी की एंजेलिक केर्बर जारी इटेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले ही दौर में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गईं. चेक गणराज्य की कैटरिना सिनियाकोवा ने सीधे सेटों में केर्बर को 6-3, 6-1 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई.

उनके अलावा अमेरिका की कोको गॉफ ने वर्ल्ड नंबर-34 ओंस जेबुएर को 6-4, 6-3 से मात दी. उन्होंने एक घंटे 21 मिनट में ये मुकाबला जीता.

अगले दौर में गॉफ का सामना पूर्व फ्रेंच ओपन और विंबलडन चैंपियन गरबाइन मुगुरुजा से होगा. मुगुरुजा ने एक अन्य मुकाबले में स्लोअनी स्टीफंस को 6-3, 6-3 से शिकस्त दी.

वहीं, पिछले साल की फ्रेंच ओपन उपविजेता मरकेटा वोंदरुसोवा ने क्वालीफायर जापान की मिसाकी को 6-1, 4-6, 6-4 से हराया.

कैटरिना सिनियाकोवा

पुरुष एकल वर्ग में तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्विट्जरलैंड के स्टेन वावरिंका पहले ही दौर में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए.

वावरिंका को 18 साल के युवा खिलाड़ी लोरेंजो मुसेटी से शिकस्त झेलनी पड़ी. मुसेटी ने वावरिंका को 6-0, 7-6(2) से मात देकर अपने करियर में पहली एटीपी टूर जीत दर्ज की और अगले दौर में प्रवेश किया. मुसेटी ने ये मुकाबला एक घंटे 24 मिनट में अपने नाम किया.

अनुभवी वावरिंका ने पहले सेट में कई गलतियां की. वो एक भी गेम नहीं जीत सके. दूसरे सेट में उन्होंने वापसी करने की कोशिश की, लेकिन मुसेटी ने प्वाइंटस हासिल करते हुए जीत अपने नाम कर ली.

मुसेटी ने जीत के बाद कहा, "पहला सेट बेहद शानदार था. वो दुविधा में थे और मैच जीतना चाहते थे, लेकिन अच्छे से सर्व किया. मुझे लगता है कि मैच में बढ़त लेना महत्वपूर्ण रहा."

दूसरे दौर में मुसेटी का सामना जापान के केई निशिकोरी से होगा.

एंजेलिक केर्बर

अन्य मुकाबलों में अमेरिका ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले एंड्री रुबलेव और डेनिस शापोवालोव ने अपने अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में जगह बना ली.

रुबलेव ने क्वालीफायर्स अर्जेंटीना के फाकुंडो बेगनिस को 6-4, 6-4, से जबकि शापोवालोव ने गुइडो पेला को 6-2, 6-4 से मात दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details