दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Davis Cup: पाकिस्तान पर 4-0 की जीत को अनुभवी टेनिस स्टार लिएंडर पेस ने बताया महत्वपूर्ण

भारतीय टेनिस टीम ने पाकिस्तान को डेविस कप में एकतरफा 4-0 से हरा दिया है. इस जीत को अनुभवी टेनिस स्टार लिएंडर पेस ने महत्वपूर्ण बताया है.

Leander Paes
Leander Paes

By

Published : Dec 2, 2019, 10:36 PM IST

नई दिल्ली : अनुभवी टेनिस स्टार लिएंडर पेस ने अपना डेविस कप रिकॉर्ड बेहतर करते हुए जीवन नेदुंचेझियान के साथ अपना 44वां युगल मैच जीता, जबकि भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हराकर 2020 क्वॉलिफायर में जगह बना ली.

सुमित नागल ने युसेफ को हराया

देखिए वीडियो

पेस ने कहा, "ये हमारे लिए एक महत्वपूर्ण जीत थी. मुकाबले से पहले बहुत शोर था लेकिन महत्वपूर्ण ये है कि भारत ने काजाकतान में तटस्थ क्षेत्र में खेला और पाकिस्तान को 4-0 से हराया." सुमित नागल ने उलट एकल में युसेफ कालिल को 32 मिनट तक चले संघर्ष में 6-1, 6-0 से मात दी.

पेस ने कहा

पेस ने कहा, "ये हमारे लिए एक विशेष मुकाबला है. मैं वास्तव में अपने कप्तान रोहित राजपाल की तारीफ करना चाहता हूं. उन्होंने टीम को एक साथ लाने में शानदार प्रदर्शन किया." टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन ने पाकिस्तान के मुहम्मद शोएब को सीधे सेटों में 6-0, 6-0 से रौंद दिया.

पेस का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं

रोहित राजपाल ने कहा, "जीत हमेशा बहुत खास होती है, क्योंकि जब आप पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हैं तो भावनाएं बहुत अलग होती हैं." उन्होंने कहा, "मैं लिएंडर पेस का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने अपने हाथों और टीम के सभी सदस्यों को खड़ा किया. सुमित नागल, सपोर्ट स्टाफ और बाकी सभी ने भी शानदार प्रयास किया."

सतीश उपाध्याय ने कहा, "जब आप पाकिस्तान को हराते हैं तो एक अलग प्रकार का उत्साह होता है और इसके अलावा लिएंडर का रिकॉर्ड अपने आप में एक बड़ी बात है."

अब क्रोएशिया से मुकाबला

अब क्वॉलिफायर्स में भारत का सामना क्रोएशिया से होगा और ये मुकाबला 6-7 मार्च को खेला जाएगा. डेविस कप फाइनल्स में 12 क्वॉलिफाइंग स्थानों के लिए 24 टीमें आपस में भिड़ेंगी. हारने वाली 12 टीमें सितंबर 2020 में विश्व ग्रुप वन खेलेगी. विजेता टीमें फाइनल्स में खेलेंगी जिसके लिए कनाडा, ब्रिटेन, रूस, स्पेन, फ्रांस और सर्बिया पहले ही क्वॉलिफाइ कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details