दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पृथकवास लगभग पूरा, शुरू हो गई ऑस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारी - Rafael Nadal

स्टार टेनिस खिलाड़ी रफेल नडाल ने उन खिलाड़ियों से सहानुभूति जताई जो उड़ानों में कोरोना संक्रमितों के करीबी संपर्क में आए थे और उन्होंने 14 दिन चौबीसों घंटे होटल के कमरे में रहना पड़ा.

ऑस्ट्रेलियाई ओपन
ऑस्ट्रेलियाई ओपन

By

Published : Jan 28, 2021, 4:45 PM IST

मेलबर्न: कोरोना वायरस महामारी के कारण पृथकवास पूरा होने के बाद अब दुनिया के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी दो सप्ताह खाली रहने के बाद अगले तीन सप्ताह ऑस्ट्रेलियाई ओपन में मसरूफ होंगे.

ऑस्ट्रेलियाई ओपन आठ से 21 फरवरी तक खेला जाएगा. खिलाड़ियों को चार्टर्ड उड़ानों से मेलबर्न पहुंचने के बाद कड़े पृथकवास में रहना पड़ा क्योंकि उड़ान में कोरोना संक्रमण के मामले पाए गए.

खिलाड़ियों ने इसकी शिकायत भी की थी. अब अधिकांश खिलाड़ियों का पृथकवास गुरूवार की शाम या शुक्रवार की सुबह तक पूरा हो जाएगा.

स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स

सेरेना विलियम्स ने पृथकवास के बारे में एक इंटरव्यू में कहा, "यह बहुत बहुत कड़ा है. लेकिन इसकी जरूरत भी है. तीन साल की बच्ची की मां के लिए यह बहुत कठिन है लेकिन सुरक्षा के लिए जरूरी भी."

VIDEO: ऑस्ट्रेलियन ओपन के आगाज से पहले ही आपासी विवाद में फंसे ये स्टार खिलाड़ी, जानिए वजह

दुनिया के दूसरे नंबर के टेनिस खिलाड़ी रफेल नडाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ियों को व्यापक नजरिया रखना चाहिए कि दुनिया में क्या हो रहा है. उन्होंने उन खिलाड़ियों से सहानुभूति जताई जो उड़ानों में कोरोना संक्रमितों के करीबी संपर्क में आए थे और उन्होंने 14 दिन चौबीसों घंटे होटल के कमरे में रहना पड़ा.

स्टार टेनिस खिलाड़ी रफेल नडाल

ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना महामारी से निपटने के उपायों में सराहना पाई है. कड़े पृथकवास प्रोटोकॉल के अलावा राज्यों के बीच आवागमन कम कर दिया गया था. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने के बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपन के आयोजन पर प्रश्नचिन्ह लग गया था लेकिन विक्टोरिया सरकार ने कड़े प्रोटोकॉल लागू करके इस पर काबू पा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details