दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WTT Championship: इकबाल ने नितिन को सीधे सेटों में दी शिकस्त - tennis news

इशाक इकबाल ने नितिन कुमार सिन्हा को डब्ल्यूटीटी कप पुरुष टेनिस चैंपियनशिप में क्वालीफाइंग के फाइनल राउंड में 7-6 (6),7-6 (4) से हराया.

Ishaque Eqbal
Ishaque Eqbal

By

Published : Mar 22, 2021, 8:20 PM IST

पुणे :गैर वरीयता प्राप्त इशाक इकबाल ने दूसरी सीड नितिन कुमार सिन्हा को हराकर डॉलर 15,000 आईटीएफ डब्ल्यूटीटी कप पुरुष टेनिस चैंपियनशिप में क्वालीफाइंग के फाइनल राउंड में प्रवेश कर लिया है. इकबाल ने नितिन को लगातार सेटों में 7-6 (6),7-6 (4) से हराकर फाइनल राउंड में प्रवेश किया.

पहले राउंड क्वालीफाइंग के अन्य मैचों में नौंवीं सीड चंद्रिल सूद ने यश चौरसिया को 2-6, 7-6(4), 15-13 से जबकि 11वीं सीड सूरज आर प्रभोद ने गुंजन जाधव को 6-0, 4-6, 10-8 से हराया.

यह भी पढ़ें- FA Cup: लिसेस्टर सिटी 39 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंची

इसके अलावा 10वीं सीड फैजल कमर ने साहिल गवारे को 7-6(8), 6-4 से जबकि 13वीं सीड रंजीत विराली मुरुगेसन ने मोलदोवा के दमित्री बासकोव को 6-0, 6-3 से हराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details