मेलबर्न : पेट की मांसपेशी में चोट के कारण दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियाई ओपन में उलटफेर का शिकार हो सकते थे लेकिन उन्होंने अदम्य साहस का परिचय देते हुए तीसरे दौर का मुकाबला जीता.
ये भी पढ़े :डोमिनिक थीम ने निक किर्गियोस को पांच सेट के रोमांचक मुकाबले में हराया
जोकोविच उस समय अमेरिका के 27वीं वरीयता प्राप्त टेलर फ्रित्ज से दो सेट से आगे चल रहे थे लेकिन उनके पेट के दाहिने ओर तेज चोट लगी और वो अपना हाथ नहीं उठा पा रहे थे. ऐसा लग रहा था कि आठबार के चैम्पियन जोकोविच रिटायर हो जाएंगे चूंकि फ्रित्ज ने अगले दोनों सेट जीत लिए थे.