दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चोट के कारण पेरिस मास्टर्स से बाहर हुए राफेल नडाल - राफेल नडाल

राफेल नडाल के फैंस के लिए बुरी खबर है. नडाल चोट के कारण पेरिस मास्टर्स से बाहर हो गए है. बता दे नडाल एक बार भी इस टूर्नामेंट का खिताब नहीं जीत पाए हैं.

rafel nadal

By

Published : Nov 3, 2019, 9:25 AM IST

पेरिस: स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को चोट की वजह से पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट से हटना पड़ा है. शनिवार को नडाल को सेमीफाइनल में डेनिस शापोवालोव के खिलाफ मैच खेलना था लेकिन ऐन वक्त पर वे चोटिल हो गए, इसी के साथ अब रविवार को फाइनल मुकाबले में जोकोविच का सामना शापोवालोव से होगा.

इससे पहले वर्ल्ड नंबर-2 स्पेन के राफेल नडाल ने जो-विल्फ्रेड सोंगा को मात देकर जारी पेरिस मास्टर्स के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी . नडाल को सोंगा ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन अंत में स्पेनिश खिलाड़ी ने 7-6 (7-4), 6-1 से जीत दर्ज की.

राफेल नडाल

नडाल एक बार भी इस पेरिस मास्टर्स का खिताब नहीं जीत पाए हैं. हालाकि वे चौथी बार इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचे थे.

बोपन्ना-शापोवालवो टूर्नामेंट से हुए बाहर

पेरिस मास्टर्स के पुरुष युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में रूस के केरन खाचानोव और आंद्रे रुबलोव ने बोपन्ना-शापोवालो की जोड़ी को मात दी.रूसी जोड़ी ने तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में 7-5, 6-7, 10-8 से जीत दर्ज की. एटीपी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट का यह मुकाबला कुल 80 मिनट तक चला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details