नई दिल्ली :भारतीय टेनिस टीम ने ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (एआईटीए) को खत लिख कर ये कोशिश की है कि वो इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन से पाकिस्तान न जाने की गुहार लगाए. एआईटीए के एक करीबी सूत्र ने बताया है कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है.
सूत्र ने कहा,"भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाना चाहती. हम अब आटीएफ के जवाब का इंतजार कर रहे हैं. टीम ने एआईटीको खत भी लिखा था और कहा था कि वे चाहते हैं कि मैच न्यूट्रल वेन्यू पर हो जाए. एआईटीए आईटीएफ से संपर्क करेगा और न्यूट्रल वेन्यू रखने के बारे में बात करेगा."
DAVIS CUP : भारतीय टेनिस टीम ने एआईटीए से लगाई गुहार, जताई वेन्यू बदलने की इच्छा
भारतीय टेनिस टीम ने ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन को खत लिख कर इच्छा जाहिर की है कि डेविस कप के मुकाबले के लिए वे पाकिस्तान का दौरा नहीं करना चाहते. उन्होंने न्यूट्रल वेन्यू की मांग की थी.
DAVIS CUP
यह भी पढ़ें- रोजर फेडरर लेंगे टोक्यो ओलम्पिक में भाग, दिया ऐसा बयान
इसी साल सितंबर में एआईटीए ने डेविस कप के भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के लिए नई तारीखों का ऐलान किया था. नई तारीखें तय हो चुकी हैं और वे मैच 29-30 नवंबर या फिर 30 नवंबर-1 दिसंबर को होगा. ये मैच के इस्लामाबाद को बौतर वेन्यू चुना गया है. एक बयान में एआईटीए ने बताया था कि 4 नवंबर को सुरक्षा होगी या फिर वेन्यू बदल दिया जाएगा.