एटीपी रैंकिंग: बोपन्ना पुरूष युगल में 39वें स्थान पर पहुंचे - एटीपी रैंकिंग
एटीपी की ताजा विश्व रैंकिंग में भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना पुरूष युगल में 39वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं दिविज शरण 47वें और लिएंडर पेस 71वें स्थान पर बरकरार हैं.
रोहन बोपन्ना
नई दिल्ली :भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना एटीपी मॉन्ट्रियल मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंचने के कारण एटीपी की ताजा विश्व रैंकिंग में सात पायदान की लंबी छलांग लगाकर पुरूष युगल में 39वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
पिछले 14 सप्ताह में ये उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है. बोपन्ना और उनके जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव इस एटीपी टूर्नमेंट के पुरुष युगल सेमीफाइनल में रोबिन हास और वेस्ले कूलहोफ की नीदरलैंड की जोड़ी से से हार गए थे.
Last Updated : Sep 26, 2019, 7:40 PM IST