पाकिस्तान की वजह से भारत ने गंवाई जूनियर डेविस कप और फेड कप टूर्नामेंटों की मेजबानी - बालाकोट हवाई हमला
बालाकोट हवाई हमले के बाद, पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण भारत ने जूनियर डेविस कप और फेड कप के मेजबानी अधिकार खो दिए गए हैं.
हैदराबाद: बालाकोट में भारत द्वारा की गई हवाई कार्रवाई के बाद से पाकिस्तान ने अपना एयर स्पेस बंद कर रखा है, जिस वजह से भारत को जूनियर डेविस कप और फेड कप टेनिस टूर्नामेंटों की मेजबानी गंवानी पड़ी है.
राष्ट्रीय महासंघ के एक सूत्र ने मीडिया को बताया कि बालाकोट हवाई हमले के बाद, पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण भारत ने जूनियर डेविस कप और फेड कप के मेजबानी अधिकार खो दिए गए हैं. दोनों प्रतियोगिताएं अब बैंकॉक, थाईलैंड में आयोजित की जाएंगी.
जूनियर डेविस कप 8-13 अप्रैल से दिल्ली के डीएलटीए कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया जाना था जबकि फेड कप मैच 15-20 अप्रैल से आयोजित होने थे. टेनिस का वर्ल्ड कप कहे जाने वाले अंडर-16 डेविस कप में भाग लेने के लिए पाकिस्तान समेत 16 टीमों को भारत आना था, लेकिन अब इसे रद्द कर दिया है.
सूत्र ने कहा,"पाकिस्तान का एयर स्पेस उस समय बंद था और भारत में हवाई अड्डे भी हाई अलर्ट पर थे. किसी को पता नहीं था कि ऐसे हालात कब तक रहेंगे लिहाजा दोंनो टूर्नामेंट के स्थान को बदलने का फैसला लिया गया."
उन्होंने बताया,"इसलिए अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ), मेजबान अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) और एशियाई टेनिस महासंघ (एटीएफ) के बीच एक चर्चा हुई और ये निर्णय लिया गया कि इस समय के लिए, ये बदलाव करना समझदारी होगी."
साथ ही उन्होंने कहा,"ऐसा नहीं है कि भारत एक सुरक्षित जगह नहीं है, लेकिन दो पड़ोसियों के बीच तनाव की वजह से अनिश्चितता के कारण, सभी ने महसूस किया कि टूर्नामेंट को कहीं और ले जाना एक उचित फैसला है."
आपको बता दें पुलवामा आतंकी हमले के बाद से दोनों पड़ोसियों के बीच तनाव बढ़ गया था, जिसमें सीआरपीएफ के 40 से अधिक जवान मारे गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. जिसके जवाब में भारत ने 26 फरवरी को संगठन के प्रशिक्षण शिविर को निशाना बनाते हुए हवाई हमले किए थे.