डेविस कप में भारत की हार, इटली ने 3-1 से दी शिकस्त - Prajnesh
कोलकाता: इटली के टेनिस खिलाड़ी आंद्रेस सेप्पी ने कलकत्ता साउथ क्लब में खेले जा रहे डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप क्वालीफायर्स मुकाबले के एकल वर्ग में प्रजेश गणास्वेरन को मात देकर भारत को 3-1 से शिकस्त दी.
Prajnesh Gunneswaran
सेप्पी ने प्रजनेश को सीधे सेटों में 6-1, 6-4 से मात देकर इटली को 3-1 से आगे कर दिया.