दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सानिया मिर्जा और अंकिता रैना के साथ भारत फेड कप की चुनौती के लिए तैयार

भारतीय टीम फेड कप के लिए पूरी तरह से तैयार है लेकिन चीन, चीनी ताइपे और कोरिया से कड़ी चुनौती मिल सकती है.

Fed CUP
Fed CUP

By

Published : Mar 3, 2020, 9:16 AM IST

दुबई:अनुभवी स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और शानदार फॉर्म में चल रहीं अंकिता रैना की मौजूदगी में भारतीय टीम छह देशों की बीच खेले जाने वाले फेड कप के लिए पूरी तरह से तैयार है.

सानिया मिर्जा

अंकिता इस सत्र की शुरुआत से शानदार लय में है. उन्होंने आईटीएफ प्रतियोगिता के दो एकल खिताब जीतने के साथ दो युगल खिताब भी अपने नाम किए हैं.

अंकिता रैना

वो एकल रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 160वें पायदान पर हैं वहीं फेड कप में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है जहां उन्होंने खुद से बेहतर खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर दी है.

सानिया मिर्जा का फेड कप में सफर

अंकिता कई बार ग्रैंडस्लैम जीत चुकीं सानिया के साथ कप्तान विशाल उप्पल की सबसे बड़ी हथियार होंगी.

कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार के कारण टूर्नमेंट तीन सप्ताह के विलंब से खेला जा रहा है. भारत को हालांकि इसका फायदा हुआ है क्योंकि ऑस्ट्रेलियन ओपन के युगल मुकाबले में चोटिल हुईं सानिया को चोट से उबरने का समय मिल गया.

अंकिता रैना

बड़े मैचों को खेलने और जीत दर्ज करने के उनके अनुभव से टीम के युवा खिलाड़ियों को दबाव से बेहतर तरीके से निपटने में मदद करेगा. अंकिता ने कहा, ‘मैंने सत्र की अच्छी शुरूआत की है, इसलिए प्रतियोगिता से पहले मेरा आत्मविश्वस बढ़ा है. जाहिर है सानिया हम सबको अपना सर्वश्रेष्ठ करने के लिए प्रेरित करेंगी. उनकी सलाह और सुझाव से हमें काफी मदद मिलेगा.'

सानिया मिर्जा

टीम में रिया भाटिया और करमन कौर थंडी भी शामिल हैं जिन्हें खुद को साबित करना होगा. भारतीय टीम एशिया ओशियाना ग्रुप एक में पिछली बार चौथे स्थान पर रही थी. टीम को चीन, चीनी ताइपे और कोरिया से तगड़ी चुनौती मिल सकती है क्योंकि उनकी टीमों में शीर्ष 100 में शामिल खिलाड़ी हैं. भारत को इंडोनेशिया और उज्बेकिस्तान के खिलाफ ज्यादा परेशानी नहीं होना चाहिए.

अब फेड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन ही उनकी मेहनत की मिसाल होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details