पैरिस :ऑस्ट्रेलियन ओपन की चैंपियन खिलाड़ी सोफिया केनिन को 19 वर्षीय इगा स्वियातेक ने फ्रेंच ओपन के महिला एकल वर्ग में सीधे सेटों में हराया. इगा ने फाइनल मैच 6-4, 6-1 से जीत लिया. गौरतलब है कि इस जीत के साथ इगा पोलैंड की पहली खिलाड़ी बन गई हैं जिसने ग्रैंड स्लैम का सिंग्ल्स टाइटल जीता हो. उन्होंने अमेरिका की केनिन के खिलाफ फ्रेंच ओपन में आसान जीत दर्ज की.
19 वर्षीय इगा ने क्लेकोर्ट पर फाइनल मैच में एक भी सेट नहीं गंवाया. इगा ने शुरुआत में ही 3-0 की लीड ले ली थी उसके बाद ही केनिन का खाता खुला.
इगा स्वियातेक ने जीता फ्रेंच ओपन आपको बता दें कि केनिन ने दो बार की विंबलडन विजेता पेट्रा क्विटोवा को 6-4 7-5 से हराकर पहली बार फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया था. वहीं, एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में पोलैंड की युवा खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने अर्जेंटीना की क्वालिफायर नादिया पोदोरोस्का को मात दी थी.
यह भी पढ़ें- जीवा को मिलीं रेप की धमकियों पर भड़के इरफान पठान, किया ऐसा TWEET
इगा स्वियातेक ने फ्रेंच ओपन 2020 में अबतक का सफर बेहद की शानदार रहा है, उन्होंने बिना कोई सेट गंवाए फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन केनिन का फाइनल तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.