रोम: महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) एकल रैंकिंग में दो सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाली किशोरियों के बीच हुए सेमीफाइनल मुकाबले में पोलैंड की नंबर-15 वरीयता प्राप्त इगा स्विएटेक ने अमेरिका की 35वें नंबर कीकोको गॉफ को 7-6(3), 6- से हराकर इटालियान ओपन से बाहर कर दिया.
फाइनल में इगा का सामना चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा से होगा. दुनिया की नौवीं रैंकिंग की खिलाड़ी और 2019 चैंपियन ने दूसरे सेमीफाइनल मैच में क्रोएशिया की दुनिया की 25वें नंबर की पेट्रा मार्टिक को 6-1, 3-6, 6-2 से हराकर लगातार तीसरे साल रोम में हो रहे इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया.
19 साल की इगा ने शनिवार की शुरूआत अपने सामने एक चुनौतीपूर्ण कार्य के साथ की. यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना के खिलाफ उसका क्वार्टर फाइनल मैच, जो शुक्रवार को बारिश के कारण स्थगित कर दिया गया था, अभी तक शुरू नहीं हुआ था, और अगर वह जीतती तो उसी दिन शाम को सेमीफाइनल मैच की संभावना बन गई थी.