दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बेनसिच को हराकर इगा ने जीता एडीलेड इंटरनेशल का खिताब

एडीलेड इंटरनेशल टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में इगा स्वियातेक ने बेलिंडा बेनसिच को 6-2, 6-2 से हराकर महिला एकल खिताब अपने नाम किया.

Iga Swiatek
Iga Swiatek

By

Published : Feb 28, 2021, 10:54 AM IST

एडीलेड : फ्रेंच ओपन चैंपियन इगा स्वियातेक ने शनिवार को यहां मेमोरियल ड्राइव पर बेलिंडा बेनसिच को 6-2, 6-2 से हराकर एडीलेड इंटरनेशल टेनिस टूर्नामेंट का महिला एकल खिताब जीत लिया.

पोलैंड की 19 साल की खिलाड़ी ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया और सिर्फ 22 गेम हारी.

याटेक पहले सेट में जब 3-2 से आगे थी तब उन्होंने बेनसिच की सर्विस तोड़ी जब स्विट्जरलैंड की खिलाड़ी ने तीन डबल फॉल्ट किए. पोलैंड की खिलाड़ी को इसके बाद मैच जीतने के लिए अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा.

इगा स्वियातेक और बेलिंडा बेनसिच

इससे पहले इगा स्वियातेक ने शुक्रवार को यहां सीधे सेटों में जीत दर्ज करके एडीलेड इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी.

स्वियातेक ने सेमीफाइनल में जिल टेइचमैन को 6-3, 6-2 से हराया जबकि बेनसिच को अमेरिकी किशोरी कोको गॉफ के खिलाफ काफी पसीना बहाना पड़ा. उन्होंने दो घंटे 45 मिनट तक चले मैच में 7-6 (2), 6-7 (4), 6-2 से जीत दर्ज की.

मैच जीतने के बाद इगा ने कहा कि ऑस्ट्रेलियन ओपन में फिर से दर्शकों के सामने खेलना शानदार था खासकर के एडिलेड फाइनल.

उन्होंने कहा, "यह ऑस्ट्रेलिया में एक बेहतरीन समय रहा है."

बेलिंडा, जिनके लिए साल 2020 इंजरी से भरा हुआ था, वे अपना 11वां फाइनल खेल रही थी जबकि पिछले 12 महीनों में उनका ये पहला फाइनल मुकाबला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details