दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मेरी ग्रैंड स्लैम जीत का जश्न रॉड लेवर जैसा मने : मार्गारेट कोर्ट - मार्गारेट कोर्ट

मार्गारेट कोर्ट ने कहा है कि उनकी ग्रैंड स्लैम जीत की 50वीं वर्षगांठ का जश्न वैसा ही बनना चाहिए जिस तरह से रॉड लेवर का मना था.

margrete court

By

Published : Nov 7, 2019, 11:42 PM IST

कैनबेरा : टेनिस की दिग्गज महिला खिलाड़ियों में शुमार ऑस्ट्रेलिया की मार्गारेट कोर्ट ने कहा है कि उनकी ग्रैंड स्लैम जीत की 50वीं वर्षगांठ का जश्न वैसा ही बनना चाहिए जिस तरह से रॉड लेवर का मना था. मार्गारेट ने साथ ही चेतावनी देते हुए कहा है कि वो मेलबर्न पार्क में तब तक नहीं लौटेंगी, जब तक उनका आधिकारिक तौर पर स्वागत नहीं किया जाता.

मार्गारेट कोर्ट

24 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता मार्गारेट ने 2017 से ऑस्ट्रेलियन ओपन में कदम नहीं रखा है. उनको समलैंगिक विवाह की तरफदारी करने के कारण आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था.

एक मीडिया हाउस से बात करते हुए मार्गारेट ने कहा, "मुझे लगता है कि टेनिस ऑस्ट्रेलिया को मेरे साथ बैठ कर बात करनी चाहिए."

उन्होंने कहा, "उन्होंने मुझे कभी फोन नहीं किया और किसी ने मुझसे इस मामले पर सीधे तौर पर बात नहीं की थी. मुझे लगता है कि वो इसे मानेंगे नहीं. वो रॉड को अमेरिका से लेकर आए थे. उन्हें लगता है कि वो मुझे ऐसे ही बुला लेंगे तो मुझे नहीं लगता है कि ये सही है. मुझे लगता है कि उन्हें मुझे निमंत्रण भेजना चाहिए. उन्हें मेरा खर्चा उठाना चाहिए जैसा कि उन्होंने उनका उठाया था और उसी तरह सम्मान देना चाहिए. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो मैं नहीं आना चाहूंगी."

वहीं टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि वो इस बारे में सोच रही है कि मार्गारेट की उपलब्धि का जश्न किस तरह से मनाया जाए.

टेनिस ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने एक मीडिया हाउस से कहा, "जैसा की पहले कहा गया है, टेनिस ऑस्ट्रेलिया मार्गारेट का सम्मान करेगी. बराबरी की बात पर उनके और हमारे विचार हालांकि एक नहीं है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details