दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोजर फेडरर ने जोकोविच से मैच हारने के बाद कहा- मेरी संन्यास लेने की कोई योजना नहीं है

चोटिल रोजर फेडरर ने गुरुवार को कहा कि उनकी संन्यास लेने की कोई योजना नहीं है और वो अब भी ग्रैंडस्लैम जीतने के लिए अच्छी स्थिति में हैं.

Roger Federer
Roger Federer

By

Published : Jan 30, 2020, 8:22 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 1:59 PM IST

मेलबर्न : 38 वर्षीय स्विस खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच से 7-6 (7/1), 6-4, 6-3 से हारकर साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है.


क्वार्टर फाइनल में लगी चोट

फेडरर ने कहा कि उनकी जीत की केवल तीन प्रतिशत संभावना थी क्योंकि वो क्वार्टर फाइनल में टेनिस सैंडग्रेन के खिलाफ मैच के दौरान लगी चोट से उबर रहे थे. इस निराशा के बावजूद स्विस दिग्गज का मानना है कि वो अब भी बड़े टूर्नामेंट जीत सकते हैं.

विश्व के नंबर तीन खिलाड़ी से पूछा गया कि उन्हें लगता है कि वो अपने 20 ग्रैंडस्लैम खिताब में कुछ और खिताब जोड़ सकते हैं.

मेरी संन्यास लेने की कोई योजना नहीं है

उन्होंने कहा, ''हां, मैं ऐसा मानता हूं. मेरा खेल कैसा है, मैं कैसा खेल रहा हूं और इसे देखकर मेरा जवाब है हां.'' पिछले साल फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले फेडरर को विंबलडन में पांच सेट तक चले मैच में जोकोविच से हार का सामना करना पड़ा था.

नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर के सेमीफाइनल मैच का स्कोर

Instagram पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने छुआ एक नया आकड़ा, ऐसा करने वाले पहले व्यक्ति

उन्होंने उम्मीद जताई कि वो 2021 में अपने सातवें खिताब के लिए मेलबर्न में वापसी करेंगे. उन्होंने कहा, ''आप कुछ नहीं जानते कि भविष्य के गर्त में क्या छिपा है. विशेषकर मेरी उम्र को देखते हुए आप कुछ नहीं जानते लेकिन मैं आश्वस्त हूं. मैं जैसा महसूस कर रहा हूं उससे मैं खुश हूं. मेरी संन्यास लेने की कोई योजना नहीं है.

Last Updated : Feb 28, 2020, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details