दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जब तक मुझसे कहा नहीं जाता तब तक मैं कप्तान हूं : भूपति

भारत के सीनियर टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति ने बुधवार को यह बात मानने से इनकार कर दिया है कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले डेविस कप मुकाबले में वो भारत के कप्तान नहीं हैं. उन्होंने कहा है कि वो अभी भी टीम के कप्तान हैं.

Mahesh Bhupathi

By

Published : Nov 6, 2019, 1:25 PM IST

नई दिल्ली : अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने सोमवार को रोहित राजपाल को टीम का कप्तान नियुक्त किया था क्योंकि भूपति ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था.



चटर्जी ने किया फोन

महेश भूपति का ट्वीट



भूपति ने ट्वीट किया, "उन लोगों के लिए जो मेरी चिंता करते हैं और मेरा विचार जानना चाहते हैं. मुझे मिस्टर चटर्जी (एआटीए के महासचिव) ने सोमवार को फोन किया और बताया कि रोहित कप्तान के तौर पर मेरा स्थान ले रहे हैं क्योंकि मैं पाकिस्तान जाने में सहज नहीं हूं."



मैं अभी भी कप्तान हूं



उन्होंने लिखा, "मेरी एआईटीए से सोमवार से बात नहीं हुई है और आईटीएफ द्वारा खिलाड़ियों की स्थल को लेकर जताई जा रही चिंता के कारण अंतरराष्ट्रीय महासंघ ने मैच को तटस्थ स्थान पर कराने का फैसला किया है- इसलिए मैं तो उपलब्ध हूं और मुझे लगता है कि मैं अभी भी कप्तान हूं तब तक जब तक मैं इसके विपरीत बात नहीं सुन लेता."

भारत के सीनियर टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति

एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप: दीपक ने ओलम्पिक का टिकट किया हासिल, कांस्य पदक भी जीता

भारत के एक और वरिष्ठ खिलाड़ी रोहन बोपन्ना के आईटीएफ के मैच स्थल पर लिए गए फैसले से पहले ही टीम का कप्तान बदलने के फैसले पर सवाल खड़े किए थे. एआईटीए ने इस पर हालांकि खिलाड़ियों को फटकार लगाई है. चटर्जी ने ट्वीट किया, "प्रशासन के मामले में खिलाड़ियों को दखल देने का अधिकार नहीं है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details