रोम: पिछले 6 महीनों में टेनिस से दूर रहने के बाद प्रतिस्पर्धी टेनिस में वापसी करने वाले 19 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन राफेल नडाल ने एक मीडिया एजेंसी को दिए इंटरव्यू में बताया कि कोविड के चलते हुए लॉकडॉउन में वो सिर्फ टेनिस को लेकर चिंतित थे.
नडाल ने कहा, "वास्तव में, ये कठिन नहीं था क्योंकि हमने छह महीने प्रतिस्पर्धा नहीं की. ये कठिन हो गया है क्योंकि दुनिया में कई बड़े फेर बदल हो गए हैं और बहुत से लोग पीड़ित हैं. हां, बहुत सारे परिवार खो गए हैं और हां बहुत से लोगों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है."
नडाल ने आगे कहा, "टेनिस में, पिछले कुछ महीनों के दौरान जो हुआ वो चिंता का विषय था. मैं भी चिंतित था लेकिन अब मैं वापस आ चुका हूं. ईमानदारी से कहूं तो मैं वापस आकर काफी खुश हूं. टेनिस मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में से एक (रोम में इटेलियन ओपन) होने के नाते मैं इसका हिस्सा हूं इसलिए मैं वापस आकर खुश हूं."
19 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन राफेल नडाल ने कहा कि कोरोनोवायरस महामारी द्वारा लागू लॉकडाउन के दौरान टेनिस की अनुपस्थिति पिछले कुछ महीनों में उनकी चिंता का विषय रही है.