दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ईमानदारी से कहूं तो मैं वापस आकर काफी खुश हूं: राफेल नडाल - Rafael nadal to play in french open

नडाल ने कहा, "टेनिस में, पिछले कुछ महीनों के दौरान जो हुआ वो चिंता का विषय था. मैं भी चिंतित था लेकिन अब मैं वापस आ चुका हूं. ईमानदारी से कहूं तो मैं वापस आकर काफी खुश हूं. टेनिस मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है."

I am happy to be back says Rafael Nadal in rome while competeing for Italian open
I am happy to be back says Rafael Nadal in rome while competeing for Italian open

By

Published : Sep 15, 2020, 10:16 AM IST

रोम: पिछले 6 महीनों में टेनिस से दूर रहने के बाद प्रतिस्पर्धी टेनिस में वापसी करने वाले 19 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन राफेल नडाल ने एक मीडिया एजेंसी को दिए इंटरव्यू में बताया कि कोविड के चलते हुए लॉकडॉउन में वो सिर्फ टेनिस को लेकर चिंतित थे.

देखिए वीडियो

नडाल ने कहा, "वास्तव में, ये कठिन नहीं था क्योंकि हमने छह महीने प्रतिस्पर्धा नहीं की. ये कठिन हो गया है क्योंकि दुनिया में कई बड़े फेर बदल हो गए हैं और बहुत से लोग पीड़ित हैं. हां, बहुत सारे परिवार खो गए हैं और हां बहुत से लोगों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है."

राफेल नडाल

नडाल ने आगे कहा, "टेनिस में, पिछले कुछ महीनों के दौरान जो हुआ वो चिंता का विषय था. मैं भी चिंतित था लेकिन अब मैं वापस आ चुका हूं. ईमानदारी से कहूं तो मैं वापस आकर काफी खुश हूं. टेनिस मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में से एक (रोम में इटेलियन ओपन) होने के नाते मैं इसका हिस्सा हूं इसलिए मैं वापस आकर खुश हूं."

19 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन राफेल नडाल ने कहा कि कोरोनोवायरस महामारी द्वारा लागू लॉकडाउन के दौरान टेनिस की अनुपस्थिति पिछले कुछ महीनों में उनकी चिंता का विषय रही है.

राफेल नडाल

नडाल ने इस साल न्यूयॉर्क में अपने यूएस ओपन खिताब का बचाव नहीं किया था, ये देखते हुए कि देश में COVID-19 का प्रभाव एक समय में सबसे ज्यादा था.

वहीं, उसकी जगह स्पेनिश खिलाड़ी नडाल ने अपना ध्याना 21 सितंबर से शुरू होने वाले फ्रेंच ओपन पर केंद्रित किया है. फ्रेंच ओपन की तैयारी के लिए उन्होंने क्ले पर खेले जाने वाले इटेलियन ओपन को चुना है.

राफेल नडाल

नडाल रोम में लगातार तीसरे और कुल 10 वें खिताब पर निशाना साधेंगे, लेकिन यूएस ओपन के सेमीफाइनलिस्ट और हमवतन पाब्लो कार्रेनो बुस्टा के खिलाफ उनको एक कठिन शुरुआत करनी होगी.

34 वर्षीय का ध्यान अपने 13वें फ्रेंच ओपन पर होगा जिससे वो स्विस के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर के साथ 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details