दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अब पर्थ में नही खेला जाएगा हॉपमैन कप - sydney

ऑस्ट्रेलिया का सबसे पुराना टेनिस टूर्नामेंट हॉपमैन कप अब आयोजित नहीं होगा. उसकी जगह अब पुरुषों की एटीपी प्रतियोगिता आयोजित होगी.

tennis

By

Published : Mar 28, 2019, 8:29 PM IST

सिडनी : पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में स्थित शहर पर्थ अब 31 वर्ष पुराने हॉपमैन कप की मेजबानी नहीं करेगा. टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की. सुत्रों के अनुसार मिश्रित प्रारूप वाले इस टूर्नामेंट की जगह अब पुरुषों की एटीपी प्रतियोगिता ने ली है जिसे एटीपी कप के नाम से जाना जाएगा.

एटीपी कप अब तीन शहर पर्थ, सिडनी और ब्रिसबेन में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में विश्व के शीर्ष 100 पुरुष टेनिस खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

पुरुषों की एटीपी प्रतियोगिता का विज्ञापन

पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के पर्यटन मंत्री पॉल पापालिया ने कहा कि "750 एटीपी रैकिंग प्वाइंट और 2.2 करोड़ आस्ट्रेलियन डॉलर की इनामी राशि के साथ एटीपी कप हर सीजन में सबसे बेहतरीन अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को आकर्षित करेगा."

पापालिया ने कहा, "नया टूर्नामेंट मीडिया को भी आकर्षित करेगा जिससे हम दुनिया के दर्शकों के सामने पर्थ और अपने राज्य को प्रमोट कर सकते हैं."

खिलाड़ियों कि नाराजगी

कई खिलाड़ियों ने हालांकि, इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट को हटाने पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की है. पूर्व खिलाड़ी पॉल मैकनामी ने कहा, "पर्थ में होने वाला यह एक अच्छा टूर्नामेंट था. पर्थ में दर्शकों ने हॉपमैन कप से ज्यादा किसी और चीज को नहीं अपनाया, इसलिए मुझे यह सुनकर थोड़ा दुख हुआ कि अब यह टूर्नामेंट नहीं खेला जाएगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details