दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट: सानिया मिर्जा ने शानदार जीत के साथ की टेनिस में वापसी - सानिया

सानिया और उक्रेन की नाडिया किचेनोक की जोड़ी ने कसाना के और मियू कातो को 2-6, 7-6, 10-3 से शिकस्त दी.

सानिया मिर्जा
सानिया मिर्जा

By

Published : Jan 14, 2020, 3:04 PM IST

होबार्ट: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने डब्ल्यूटीए सर्किट पर जीत के साथ वापसी करते हुए होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट के महिला युगल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.

दो साल बाद कोर्ट पर लौटी सानिया और उक्रेन की नाडिया किचेनोक ने जार्जिया की ओकसाना के और जापान की मियू कातो को 2-6, 7-6, 10-3 से हराया. अब उनका सामना अमेरिका की वानिया किंग और क्रिस्टीना मैकहेल से होगा.

अमेरिकी जोड़ी ने चौथी वरीयता प्राप्त स्पेन की जार्जिना गार्सिया पेरेज और सारा सौरिबेज तोरमो को 6-2, 7-5 से मात दी.

सानिया ने अक्टूबर 2017 में आखिरी बार चाइना ओपन में हिस्सा लिया था. टेनिस से दो साल दूर रहने के दौरान मां बनने के लिए औपचारिक ब्रेक लेने से पहले उन्हें चोट से भी जूझना पड़ा था.

सानिया ने मां बनने के बाद पहला मैच जीता. उन्होंने जीत हासिल करने के बाद ट्वीट कर बताया कि आज का दिन मेरे जीवन के सबसे खास दिनों में से एक था.

सानिया ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में रोहन बोपन्ना के साथ जोड़ी बनाने का फैसला किया है. दरअसल, राजीव राम इस टूर्नामेंट से हट गए हैं जिनके साथ उन्होंने शुरुआत में जोड़ी बनाने की योजना बनाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details