दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बेरेटिनी को हराकर फाइनल में पहुंचे नडाल ने कहा - मैंने शांत रहकर अटैकिंग टेनिस खेली

तीन बार के चैम्पियन स्पेन के राफेल नडाल ने अमेरिका ओपन के फाइनल में पहुंचने के बाद कहा कि उन्होंने अंतिम-4 के अपने मैच में शांत रहकर अटैकिंग टेनिस खेली. जिसके कारण वो जीत दर्ज करने में कामयाब रहे.

Rafael Nadal

By

Published : Sep 7, 2019, 4:33 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 6:55 PM IST

न्यूयॉर्क : नडाल ने सीधे सेटों में 24वीं सीड इटली के मैटयो बेरेटिनी को 7-6 (8-6), 6-4, 6-1 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया. नडाल अपने करियर में पांचवीं बार अमेरिका ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं.



मैंने शांत रहकर अटैकिंग खेल खेला

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राफेल नडाल, देखिए वीडियो


एक वेबसाइट ने नडाल के हवाले से बताया, "पहला सेट बहुत मुश्किल था क्योंकि मेरे पास बहुत सारे फ्री-प्वॉइंट थे और उस तरह के खिलाड़ी टाई-ब्रेकर नहीं खेलना चाहते." नडाल ने कहा, "मैं टाई-ब्रेकर में थोड़ा भाग्यशाली रहा और उसके बाद मैच पूरी तरह से पलट गया. मैंने शांत रहकर अटैकिंग खेल खेला. मैं अमेरिका ओपन के फाइनल में वापस आकर बहुत खुश हूं."



पहला सेट टाई-ब्रेकर तक गया



वो अपने करियर में 18 ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं और सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में केवल स्विट्जरलैंड के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर (20) से पीछे हैं. आर्थर एश स्टेडियम में पहले दो सेटों को जीतने के लिए स्पेनिश दिग्गज को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. पहला सेट टाई-ब्रेकर तक गया जहां नडाल ने 8-6 से जीत दर्ज की.

फाइनल में जगह बना ली

US Open: जुआन काबल और रॉबर्ट फराह की जोड़ी ने खिताब जीत रचा इतिहास



दूसरे सेट में भी बेरेटिनी ने वापसी करने के प्रयास किए, हालांकि नडाल ने अपनी बेहतरीन सर्विस के दम पर उन्हें ऐसा करने नहीं दिया. सेकेंड सीड नडाल तीसरे सेट में फॉर्म में नजर आए और फाइनल में जगह बना ली. इस टूर्नामेंट में अब तक नडाल ने केवल एक सेट गंवाया है. नडाल ने चौथे दौर में मारिन सिलिक के खिलाफ एक सेट गंवाया था.

Last Updated : Sep 29, 2019, 6:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details