मेलबर्न: साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में बुधवार को महिला एकल के मुकाबले में रोमानिया की सिमोना हालेप ने इस्टोनिया की एनेट कोंतावेत को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
53 मिनट तक चले इस मुकाबले में चौथी सीड हालेप ने 28वीं सीड इस्टोनिया की एनेट कोंतावेत को 6-1, 6-1 से हराया.
हालेप का ये दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला होगा. इससे पहले वे 2018 में सेमीफाइनल में पहुंची थी.
वहीं एक अन्य मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-32 गार्बिन मुगुरुजा ने रूस की अनास्तासिया पावलियुचेंकोवा को हराकर पहली बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई.
सिमोना हालेप vs एनेट कोंतावेत मुगुरुजा ने पावलियुचेंकोवा को 93 मिनट तक चले मुकाबले में 7-5, 6-3 से हराया. इससे पहले 2017 में मुगुरुजा इसी राउंड में हारकर बाहर हो गई थीं.
ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष एकल में गत चैम्पियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने कनाडा के मिलोस राओनिक को 6-4, 6-3, 7-6 से हराते हुआ सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
इस मैच में जोकोविच के जीत दर्ज करते ही अब उनका मुकाबला रोजर फेडरर के साथ तय हो गया है.
बता दें कि रोजर फेडरर और जोकोविच 50वीं बार अंतरराष्ट्रीय स्थर पर एक दूसरे के आमने-सामने होंगे. इससे पहले खेले गए 49 मुकाबलो में सर्बिया के खिलाड़ी ने 26 में जीत दर्ज की है जबकि स्विट्जरलैंड के फेडरर ने 23 मुकाबले जीते है.
फेडरर ने क्वाटरफाइनल में लगभग चार घंटे चले मुकाबले में अमेरिका के टेनीस सैंडग्रीन को 6-3, 2-6, 2-6, 7-6(8), 6-3 से हराकर शानदार जीत दर्ज की थी.
फेडरर इस टूर्नामेंट में 15वीं बार सेमीफाइनल में पहुंचे हैं. उन्हें आजतक इस टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल में हार का सामना नहीं करना पड़ा है.