दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पयार्वरण स्थिति पर ग्रेटा ने की रोजर फेडरर की अलोचना, फेडरर ने दिया जवाब - रोजर फेडरर

फेडरर ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के राहत कार्यों के लिए बड़े दान की घोषणा के बावजूद फेडरर को ग्रेटा थनबर्ग से मिल रही आलोचनाओं के लिए सफाई देनी पड़ी है.

Roger Federer
Roger Federer

By

Published : Jan 14, 2020, 4:55 PM IST

मेलबर्न:ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग और पयार्वरण की मौजूदा स्थिति की चिंताओं के बीच स्विस मास्टर रोजर फेडरर को प्रख्यात पयार्वरणविद ग्रेटा थनबर्ग से कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा है.

फेडरर ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के राहत कार्यों के लिए बड़े दान की घोषणा की. लेकिन थनबर्ग से मिल रही आलोचनाओं के लिए भी उन्हें अपनी सफाई देनी पड़ी है.

स्विस मास्टर की थनबर्ग सहित दुनियाभर के कई पयार्वरणविदों ने खनिज ईंधन में निवेश करने वाले प्रायोजकों से संबंध रखने के लिए काफी आलोचना की थी.

पयार्वरणविद ग्रेटा थनबर्ग

फेडरर ने कहा कि वे बुधवार को प्रदर्शनी मैच में ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के लिए दान करेंगे. 38 साल के फेडरर ने मेलबर्न में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'यदि कोई भी इसके लिए दान दे सके तो बहुत अच्छा होगा, हम सभी को इस मुश्किल घड़ी में एकता दिखाने की जरूरत है जहां सभी इस समय देश में एकजुट हैं.'

उन्होंने कहा, 'हमें इस तरह की घटनाओं को भविष्य में रोकने के लिए कदम उठाने होंगे ताकि इस स्तर पर ऐसा दोबारा न हो. हम समझते हैं कि आग को रोकना मुश्किल है लेकिन इस स्तर पर ऐसी घटना न हो, इस पर ध्यान देना होगा क्योंकि यह बहुत बड़ा देश है.'

रोजर फेडरर

विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी फेडरर, नंबर वन स्पेन के राफेल नडाल और पूर्व नंबर एक अमेरिका की सेरेना विलियम्स बुधवार को मेलबर्न पार्क में प्रदर्शनी मैच में हिस्सा लेंगे जहां 20 जनवरी से ऑस्ट्रेलियन ओपन का आयोजन भी होना है.

सभी दिग्गज टेनिस खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के लिए खुलकर दान दिया है, जिसमें 27 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 50 करोड़ से अधिक जानवर भी मारे गए हैं.

फेडरर ने अपनी आलोचना पर कहा, 'मैं उन युवा पयार्वरण कार्यकर्ताओं का आभारी हूं जो हम सभी को हमारे व्यवहार के लिए आगाह कर रहे हैं. मैं इस बात के लिए उनका धन्यवाद करूंगा कि व्यक्तिगत तौर पर उन्होंने मुझे मेरी जिम्मेदारियों को याद कराया है. बतौर एक एथलीट और एक कारोबारी के तौर पर मैं अपने प्रायोजकों से इस अहम मुद्दे पर बात जरूरी करूंगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details