दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मुगुरुजा ने मोंटेरी ओपन के फाइनल में जगह बनाई - टेनिस

स्पेन की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी गार्बिने मुगुरुजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मोंटेरी टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है.

garbine muguruza

By

Published : Apr 7, 2019, 8:05 PM IST

मोंटेरी :मुगुरुजा ने सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्लोवाकिया की मैगदालेना रिबारिकोवा को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से मात दी. समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 19वें पायदान पर काबिज मुगुरुजा का मुकाबला फाइनल में बेलारूस के विक्टोरिया अजारेंका से होगा.

गार्बिने मुगुरुजा

मुगुरुजा ने विपक्षी खिलाड़ी के घुटने में लगी चोट का लाभ उठाया और मैच की शुरुआत में ही उसकी सर्विस ब्रेक करते हुए 4-0 की बढ़त बना ली. रिबारिकोवा ने वापसी करने का प्रयास किया, लेकिन 6-2 से सेट हार गई. दूसरे सेट में भी स्पेनिश खिलाड़ी की शुरुआत दमदार रही और उसने 4-1 की बढ़त बना ली.

रिबारिकोवा ने सातवें गेम में मुगुरुजा की सर्विस ब्रेक की, लेकिन इस बार भी उन्हें निराशा हाथ लगी और वे 6-3 से सेट हार गईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details