दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फ्रेंच ओपन: गार्बिने मुगुरुजा पहुंची चौथे दौर में, देखिए वीडियो - बेनोइट पाइरे

साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में गार्बिने मुगुरुजा चौथे दौर में पहुंच गई हैं. वहीं पुरुष खिलाड़ी बेनोइट पाइरे ने भी चौथे दौर में जगह बनाने में सफलता हासिल की.

फ्रेंच ओपन

By

Published : May 31, 2019, 9:01 PM IST

पेरिस: स्पेन की महिला टेनिस खिलाड़ी गार्बिने मुगुरुजा साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में पहुंच गई हैं, लेकिन फ्रांस के पुरुष टेनिस खिलाड़ी लुकास पाउइले तीसरे दौर में हार कर बाहर हो गए हैं.

देखिए वीडियो

फ्रांस के एक और पुरुष खिलाड़ी बेनोइट पाइरे भी चौथे दौर में पहुंचने में सफल रहे हैं.

पूर्व विजेता मुगुरुजा ने यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से मात दी.

लुकास पाउइले

पुरुष एकल वर्ग में पाउइले को सर्बिया के मार्टिन क्लीजन को 7-6(7-4), 2-6, 6-3, 3-6, 9-7 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है.

बेनोइट पाइरे

पाउइले के हमवतन पाइरे को स्पेन के पाउले कारेनो बुस्ता के मैच बीच में छोड़ने के कारण चौथे दौर में जगह मिली है. बुस्ता ने जब मैच छोड़ा तब पाइरे 6-2, 4-6, 7-6 (7-1) से आगे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details