दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

French Open: उलटफेर का शिकार हुई अजारेंका, दूसरे दौर से बाहर - फ्रेंच ओपन

बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को बुधवार को महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में वर्ल्ड नंबर-161 एना कैरोलिना श्मिएलोवा के हाथों सीधे सेटों में शिकस्त का सामना करना पड़ा. एना ने अजारेंका को 6-2, 6-2 से मात दी.

Victoria Azarenka
Victoria Azarenka

By

Published : Sep 30, 2020, 9:55 PM IST

पेरिस: अमेरिका ओपन की उपविजेता बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका यहां जारी फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में उलटफेर का शिकार होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 10वीं सीड अजारेंका को बुधवार को महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में वर्ल्ड नंबर-161 और स्लोवाकिया की एना कैरोलिना श्मिएलोवा के हाथों सीधे सेटों में शिकस्त का सामना करना पड़ा. एना ने अजारेंका को 6-2, 6-2 से मात दी.

वीडियो

अगले दौर में एना का सामना क्वालीफायर अर्जेंटीना की नेडिया पोदोरोस्का से होगा, जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में 23वीं सीड यूलिया पुतिनत्सेवा को 6-3, 1-6, 6-2 से हराया. एना 2014 में टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंची थी.

इससे पहले, तीसरी सीड एलिना स्वितोलिना ने क्वालीफायर मेक्सिको की रेनता जाराजुआ को 6-3, 0-6, 6-2 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया. अगले दौर में स्वितोलिना का सामना वर्ल्ड-31 रूस की एकातेरिना एलेक्जेंद्रोवा से होगा.

फ्रेंच ओपन 2020

वहीं, 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स एड़ी की चोट के कारण फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट से हट गई हैं.

तीन बार की फ्रेंच ओपन चैंपियन सेरेना ने सोमवार को महिला एकल के अपने पहले दौर के मुकाबले में हमवतन क्रिस्टि एहन को 7-6 (7-3) 6-0 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया था. छठी सीड सेरेना ने 74 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम किया था.

सेरेना विलियम्स

39 साल की सेरेना को दूसरे दौर में बुल्गारिया की स्वेताना पिरोनकोवा के खिलाफ मुकाबला खेलने के लिए बुधवार को कोर्ट पर उतरना था.

बता दें कि सेरेना को इस महीने की शुरुआत में अमेरिका ओपन के सेमीफाइनल में विक्टोरिया अजारेंका के खिलाफ मुकाबले में चोट लग गई थी. इस मैच में सेरेना को हार का सामना करना पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details