दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फ्रेंच ओपन को सितंबर तक के लिए टाला गया

आयोजनकर्ताओं ने एक बयान में कहा, "18 मई से टूर्नामेंट का आयोजन करवाना मुमकिन ही नहीं था. हमारे पास सितंबर तक टूर्नामेंट को टालने के अलावा कोई विकल्प नहीं था."

By

Published : Mar 17, 2020, 11:14 PM IST

french open
french open

पेरिस: दुनिया भर में फैले कोरोनावायरस के कारण फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट को सितंबर तक के लिए टाल दिया गया है. आयोजनकर्ताओं ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. फ्रेंच ओपन का आयोजन पहले 18 मई से 7 जून तक होना था, लेकिन अब इसका आयोजन 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक किया जाएगा.

फ्रेंच ओपन का लोगो

आयोजनकर्ताओं ने एक बयान में कहा, "18 मई से टूर्नामेंट का आयोजन करवाना मुमकिन ही नहीं था. हमारे पास सितंबर तक टूर्नामेंट को टालने के अलावा कोई विकल्प नहीं था."

फ्रेंच ओपन

FFT ने एक बयान में कहा, "हम मुश्किल लेकिन साहसिक फैसला लिया है. पिछले एक हफ्ते में हालात काफी गंभीर हो गए हैं. हम सभी के स्वास्थ्य का खयाल रखना चाहते हैं. हम साथ मिलकर ही कोरोनावायरस से लड़ाई लड़ सकते हैं."

फ्रेंच ओपन

इससे पहले ये टूर्नमेंट 24 मई से 7 जून के बीच आयोजित होना था. फ्रेंच टेनिस फेडरेशन ने जारी एक बयान में कहा, 'टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटे लोगों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखकर फ्रेंच टेनिस फेडरेशन ने फ्रेंच ओपन 2020 रोलां गैरा को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया है. अब ये टूर्नामेंट 20 सितंबर से 4 अक्टूबर 2020 को खेला जाएगा.'

रोलां गैरा का लोगो

आयोजकों ने बताया, 'अभी किसी को भी ये नहीं मालूम है कि 18 मई तक कोरोना के चलते स्वास्थ्य स्थिति क्या होगी. लॉकडाउन स्थिति के चलते शेड्यूल समय तक तैयारियां पूरी करना असंभव है.'

इस बार रोलां गैरा के लिए के फिलिप चैट्रियर कोर्ट पर नई रूफ इंस्टॉल की गई है लेकिन अभी ये सेवा में नहीं है और अप्रैल के अंत तक इसकी जरूरी टेस्टिंग होनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details