पेरिस :भारतीय टेनिस स्टार सुमित नागलको सोमवार से यहां शुरू हुए फ्रेंच ओपन के क्वॉलीफायर्स में हार का सामना करना पड़ा. इस महीने की शुरुआत में अमेरिका ओपन के दूसरे दौर में पहुंचने वाले नागल को यहां फ्रेंच ओपन में 16वीं सीड दी गई थी. नागल को पुरुष एकल वर्ग के क्वॉलीफायर्स में जर्मनी के डस्टीन ब्राउन के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 6-7 (4) 5-7 से हार का सामना करना पड़ा.
वर्ल्ड नंबर-127 नागल अपने इस मुकाबले को एक घंटे और 47 मिनट में गंवा बैठे. नागल इस महीने की शुरुआत में अमेरिका ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे थे और सात साल में वह पहले ऐसे भारतीय थे, जो अमेरिका ओपन के दूसरे राउंड में पहुंचे थे.