दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फ्रेंच ओपन : निकोल गिब्स को ग्रंथि कैंसर, टूर्नामेंट से हुईं बाहर

अमेरिका की महिला टेनिस खिलाड़ी निकोल गिब्स कैंसर से पीड़ित बताई जा रही हैं और इस कारण वह फ्रेंच ओपन में भी नहीं खेलेंगी.

gibbs

By

Published : May 14, 2019, 6:30 PM IST

वॉशिंगटन :निकोल गिब्स ने कहा कि वे लार ग्रंथि कैंसर से पीड़ित हैं और शुक्रवार से इसकी सर्जरी शुरू होगी. उन्होंने कहा कि अब उनका लक्ष्य जून के आखिर में लौटना है और फिर इसके बाद वह विंबलडन क्वालीफाइंग पर अपना ध्यान लगाएंगी.

निकोल गिब्स

26 वर्षीय गिब्स 2014 के यूएस ओपन और 2017 के ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे राउंड तक पहुंची थीं. वे इस समय विश्व रैंकिंग में 116वें नंबर पर हैं. वे अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 68वें नंबर पर भी पहुंच चुकी हैं.

यह भी पढ़ें- इटली ओपन: विलियम्स सिस्टर्स एक बार फिर होंगी आमने-सामने

गिब्स ने ट्वीट कर कहा कि दंत चिकित्सक को पिछले महीने ही उनके मुंह के ऊपरी के कैंसर के बारे में पता चला था. उन्होंने कहा कि उनका सर्जन इस बात को लेकर आश्वस्त है कि सर्जरी के माध्यम से इसका पर्याप्त इलाज होगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details