पेरिस: फ्रांस की खेल मंत्री रोक्साना मारासिनियू के अनुसार कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी के कारण फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम को स्थगित किया जा सकता है.
रोक्साना ने फ्रांस के एक रेडियो स्टेशन से कहा, ''हम उनसे (फ्रेंच टेनिस महासंघ) चर्चा कर रहे हैं कि क्या हमें तारीखों में बदलाव करना चाहिए ताकि यह सभी खेल और बड़ी प्रतियोगिताओं की संभावित बहाली के साथ ही आयोजित हो.''