दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फ्रेंच ओपन: मारिया ने स्विएतेक को हराया - मारिया सकारी

मारिया ने स्विएतेक को लगातार सेटों में 6-4, 6-4 से हराया. मारिया का सेमीफाइनल में सामना चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजकिकोवा से होगा.

French Open: Maria beats Iga, sets up semi-finals clash with Barbora
French Open: Maria beats Iga, sets up semi-finals clash with Barbora

By

Published : Jun 10, 2021, 10:12 AM IST

पेरिस: विश्व की 18वें नंबर की खिलाड़ी ग्रीस की मारिया सकारी ने गत विजेता इगा स्विएतेक को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई.

मारिया ने स्विएतेक को लगातार सेटों में 6-4, 6-4 से हराया। मारिया का सेमीफाइनल में सामना चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजकिकोवा से होगा.

विश्व की 33वें नंबर की खिलाड़ी बारबोरा ने अमेरिका की कोको गौफ को 7-6 (8-6), 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है.

मारिया अपने एतिहासिक पहले ग्रैंड स्लैम का खिताब जीतने से अब दो जीत दूर रह गई हैं. अगर वह फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने में सफल होती हैं तो वह शीर्ष-10 में शामिल हो सकती हैं.

दूसरी ओर चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजसिकोवा ने अमेरिका की उभरती महिला टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ को हराकर यहां जारी फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में बुधवार को प्रवेश कर लिया. 25 साल की बारबोरा ने 17 साल की क्रेजसिकोवा को 7-6 (8-6) 6-3 से मात दी. उन्होंने एक घंटे और 50 मिनट तक चले मुकाबले में जीत दर्ज करके पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई.

क्रेजसिकोवा ने मैच के बाद कहा, "मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि मैं एक दिन यहां पहुंचूंगी. यह कुछ ऐसा है, जिसका मैंने कभी सपना भी नहीं देखी थी. मैं वास्तव में अच्छा खेल रही हूं और कोको भी 17 साल की उम्र में ही अदभुत है."

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सेमीफाइनल में अब वर्ल्ड नंबर 33 क्रेजसिकोवा का सामना मौजूदा चैंपियन पोलैंड की इगा स्विएतेक और ग्रीस की मारिया सकारी के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा. आठवीं सीड स्विएतेक ही अब महिलाओं में सबसे उंची रैंकिंग की खिलाड़ी बची हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details