दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एंजेलिक कर्बर लगातार दूसरे साल फ्रेंच ओपन के पहले दौर में हारी - एंजेलिक कर्बर

दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी कर्बर ने फ्रेंच ओपन के अलावा तीनों ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं. रोलां गैरो पर उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2012 और 2018 में रहा जब वो क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रही.

French Open: Kerber goes out early again in Paris
French Open: Kerber goes out early again in Paris

By

Published : Sep 29, 2020, 7:44 PM IST

पेरिस:तीन बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन एंजेलिक कर्बर को लगातार दूसरे साल फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा.

जर्मनी की 18वीं वरीय खिलाड़ी को 19 साल की स्लोवेनिया की काजा युवान ने 6-3, 6-3 से हराया.

दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी कर्बर ने फ्रेंच ओपन के अलावा तीनों ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं. रोलां गैरो पर उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2012 और 2018 में रहा जब वो क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रही.

एंजेलिक कर्बर

दो बार की ग्रैंडस्लैम विजेता स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा को भी हार का सामना करना पड़ा. फ्रेंच ओपन 2009 की चैंपियन को रूस की हमवतन अनास्तासिया पावलुचेनकोवा ने तीन सेट में 6-1, 2-6, 6-1 से शिकस्त दी.

फ्रेंच ओपन 2016 चैंपियन गरबाइन मुगुरुजा भी कर्बर और कुज्नेत्सोवा की सूची में शामिल होने से बच गई. उन्होंने तमारा जिदानसेक को 7-5, 4-6, 8-6 से हराया.

वहीं दूसरी ओर इटली के पुरुष टेनिस खिलाड़ी लोरेंजो गुइस्टीनो ने यहां जारी फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट के इतिहास का दूसरा सबसे लंबा मुकाबला जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

गुइस्टीनो ने फ्रांस के कोरेंटीन माउटेट को पांच सेटों तक चले मैराथन मुकाबले में 0-6, 7-6 (7), 7-6 (3), 2-6, 18-16 से मात दी. गुइस्टीनो ने ये मुकाबला छह घंटे और पांच मिनट में अपने नाम किया, जोकि टूर्नामेंट के इतिहास का दूसरा सबसे लंबा मुकाबला है.
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्ड नंबर-157 गुइस्टीनो का ये पहला ग्रैंड स्लैम मुख्य ड्रॉ का मैच था, जिसमें उन्होंने जीत दर्ज की है. उन्होंने इससे पहले चार मुख्य ड्रॉ के मैच खेले थे और चारों मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
अगले दौर में गुइस्टीनो का सामना 12वीं सीड अर्जेटीना के डिएगो श्वैटर्जमैन से होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details