पेरिस:पूर्व चैंपियन हेलना ओस्तापेंको ने पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा को हराकर फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बना ली है.
डब्ल्यूटीए की रिपोर्ट के अनुसार, ओस्तापेंको 2017 के बाद से पहली बार रोलां गैरों टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंची है. उन्होंने अपने दूसरे दौर के मुकाबले में प्लिस्कोवा को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से मात दी. ओस्तापेंको ने दूसरी सीड प्लिस्कोवा को एक घंटे 9 मिनट में पराजित किया.
पूर्व वर्ल्ड नंबर-5 ओस्तापेंको को गैर वरीयता दी गई है. उन्होंने अपने पहले दौर के मुकाबले में अमेरिका की मेडिसन ब्रेंगले को मात दी थी.
बता दें कि दूसरी ओर पुरूष सिंग्लस में राफेल नडाल, डॉमिनिक थीम, स्टेन वावरिंका ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर तीसरे दौर में प्रवेश किया है.
मौजूदा विजेता स्पेन के राफेल नडाल ने बुधवार को ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में जगह बना ली है. नडाल ने दूसरे दौर के मैच में अमेरिका के मैकेंजी मैक्डोनाल्ड को सीधे सेटों में 6-1, 6-0, 6-3 से हरा दिया.
पूर्व चैंपियन स्विट्जरलैंड के स्टेन वावरिंका ने जर्मनी के डॉमिनीक कोएफर को हराकर तीसरे दौर में जगह बना ली है.
इसके अलावा ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थीम भी दूसरे दौर का मुकाबला जीतने में सफल रहे. उन्होंने अमेरिका के जे. सोक को सीधे सेटों में 6-1, 6-3, 7-6 (8-6) से मात दी.