बर्मिघम: साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने वीनस विलियम्स को मात देकर नेचर वैली क्लासिक के सेमीफाइनल में जगह बनाई. बार्टी ने शुक्रवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में अमेरिका की खिलाड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हराया.
आपको बता दें अगर बार्टी इस टूर्नामेंट का खिताब जीत जाती है तो वो जापान की नाओमी ओसाका की जगह विश्व की नंबर-1 खिलाड़ी बन जाएगी.
बार्टी ने विलियम्स के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करते हुए पहले सेट में लगातार पांच गेम जीते और शानदार शुरुआत की.