पेरिस: टिमिया बाबोस और क्रिस्टीना म्लादेनोविच की जोड़ी रविवार को यहां फ्रेंच ओपन महिला युगल खिताब का बचाव करने में सफल रही.
हंगरी और फ्रांस की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने चिली की एलेक्सा गुआराची और अमेरिका की देसिरे क्रैवस्जीक की 14वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-4, 7-5 से मात दी. जोड़ी के तौर पर बाबोस और म्लादेनोविच का यह चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब है.
यह जोड़ी फ्रेंच ओपन खिताब को दो बार जीतने के अलावा 2018, 2020 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन की विजेता रही हैं.
इसके अलावा पोलैंड की 19 साल की इगा स्वियातेक ने फेंच ओपन महिला एकल के फाइनल में शनिवार को सोफिया केनिन को हराकर इतिहास रच दिया. यह टूर स्तर का उनका पहला खिताब है.
गैरवरीय स्वियातेक ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन केनिन के खिलाफ लगातार छह गेम जीत कर 6-4, 6-1 से मुकाबला अपने नाम किया. वह एकल वर्ग में ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पोलैंड की पहली खिलाड़ी बन गई है.
टूर्नमेंट के सात मैचों के दौरान उन्होंने सिर्फ 28 गेम में हार का सामना करना पड़ा. वह 1997 में इवा माजोली के बाद इस खिताब को जीतने वाली पहली टीन (19 साल तक की) खिलाड़ी है.
वहीं, दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और 19 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता राफेल नडाल के बीच रविवार को फ्रेंच ओपन पुरुष एकल वर्ग का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच जोकोविच ने दो घंटे से भी अधिक चले पांच सेटों के मैराथन मुकाबले में स्टेफानोस सिटसिपास को हराकर फ्रेंच ओपन फाइनल में जगह बना ली जहां उनका सामना 'लाल बजरी के बादशाह' रफेल नडाल से होगा.
वहीं स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रफाल नडाल ने लाल बजरी के टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के एक अन्य सेमीफाइनल में अर्जेटीना के डिएगो श्वाट्र्जमैन को 6-3, 6-3, 7-6 (0) से हराया.नडाल 13वीं बार इस ग्रैंड स्लैम इवेंट के फाइनल में पहुंचे हैं.