दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फ्रेंच ओपन फाइनल से पहले सितसिपास को मिली थी ये बुरी खबर, ट्वीट कर बताया - grand mother death of stefanos tsitsipas

युनान के इस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पोस्ट बताया कि उनके पहले ग्रैंड स्लैम फाइनल मैच के लिए रविवार को कोर्ट में जाने से पांच मिनट पहले 'दादी जिंदगी से अपनी जंग हार गयी'.

French open 2021: Stefanos tsitsipas got the news of his grand mother's deaths minutes before the start of the final
French open 2021: Stefanos tsitsipas got the news of his grand mother's deaths minutes before the start of the final

By

Published : Jun 15, 2021, 1:48 PM IST

पेरिस: फ्रेंच ओपन उपविजेता स्टेफानोस सितसिपास ने सोमवार को कहा कि नोवाक जोकोविच के खिलाफ रोलां गैरां में फाइनल खेलने से ठीक पहले उनकी दादी की मृत्यु हो गई थी.

युनान के इस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पोस्ट बताया कि उनके पहले ग्रैंड स्लैम फाइनल मैच के लिए रविवार को कोर्ट में जाने से पांच मिनट पहले 'दादी जिंदगी से अपनी जंग हार गयी'.

उन्होंने अपने पिता का ध्यान रखने के लिए दादी को धन्यवाद दिया और उन्हें एक ऐसी बुद्धिमान महिला करार दिया जिसका जीवन में विश्वास और दूसरों की मदद करने के मामले में किसी से तुलना नहीं की जा सकती है.

उन्होंने कहा, "दुनिया को ऐसे और लोगों की जरूरत है. क्योंकि उसके जैसे लोग आपको जिंदादिल बनाते हैं. आपको सपने देखना सिखाते हैं."

इस 22 साल के खिलाड़ी को जोकोविच ने फाइनल में 6-7, 2-6, 6-3, 6-2, 6-4 से हराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details