न्यूयॉर्क : पूर्व नंबर-1 और चार बार की ग्रैंड स्लैम विजेता महिला टेनिस खिलाड़ी किम क्लाइस्टर्स रविवार से शुरू होने वाले विश्व टीम टेनिस (डब्ल्यूटीटी) से एक बार फिर से पेशेवर टेनिस में वापसी करने जा रही हैं.
डब्ल्यूटीटीम ने इससे पहले कहा था कि प्रत्येक खिलाड़ी पूरे तीन सप्ताह के सीजन तक खेलेंगे, जिसका आयोजन 12 से 30 जुलाई तक होना है. इसके सेमीफाइनल मुकाबले में एक अगस्त को जबकि फाइनल दो अगस्त को खेला जाएगा.
बेल्जियम की रहने वाली इस खिलाड़ी ने 19 सप्ताह तक नंबर-1 पर कब्जा जमाए रखा था. वह 2007 में परिवार शुरू करने के कारण इस खेल को अलविदा कह गई थीं लेकिन उन्होंने 2009 में वापसी की और अमेरिकी ओपन का खिताब जीता था.
महिला टेनिस खिलाड़ी किम क्लाइस्टर्स इसके बाद वह 2010 में भी अमेरिकी ओपन और फिर 2011 में आस्ट्रेलियन ओपन जीत कर वर्ल्ड नंबर-1 बनने में सफल रहीं. 2012 में उन्होंने दूसरी बार संन्यास लेने का फैसला किया था. टेनिस में उनकी यह तीसरी वापसी है.