पेरिस:फ्रेंच टेनिस महासंघ (एफएफटी) ने गुरुवार को दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी एमिली मॉरेस्मो को फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट का निदेशक नियुक्त किया. वह टूर्नामेंट में कार्यवाही का नेतृत्व करने वाली पहली महिला निदेशक हैं.
मॉरेस्मो ने कहा, मुझे रोलैंड-गैरोस में शामिल होने पर बहुत गर्व है. मैंने स्पष्ट महत्वाकांक्षाओं के साथ टूर्नामेंट में निदेशक का पद स्वीकार किया है. मैं उन्हें उसी मानकों, स्वतंत्रता और जुनून के साथ निभाऊंगी, जिसने मुझे हमेशा प्रेरित किया है.
यह भी पढ़ें:एशिया कप के लिए भारत की प्रमुख टीम का एलान