दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पूर्व नंबर-1 टेनिस स्टार एंडी मरे चौथी बार पिता बने - andy murray latest news

मरे की लड़िकयों के नाम सोफिया (पांच वर्ष) और एडिए (तीन वर्ष) हैं जबकि पुत्र का नाम टेडी है जिसकी उम्र एक वर्ष है.

andy murray
andy murray

By

Published : Mar 14, 2021, 1:18 PM IST

लंदन :विश्व के पूर्व नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे चौथी बार पिता बन गए हैं. मरे की पत्नी किम सिएर्स ने चौथे बच्चे को जन्म दिया. एटीपी टूर की वेबसाइट के अनुसार, मरे और सिएर्स की शादी को छह साल हुए हैं और उनकी दो लड़कियां और एक पुत्र पहले से ही है.

मरे की लड़िकयों के नाम सोफिया (पांच वर्ष) और एडिए (तीन वर्ष) हैं जबकि पुत्र का नाम टेडी है जिसकी उम्र एक वर्ष है.

यह भी पढ़ें- Dubai Tennis Championships: क्रेजसिकोवा को हराकर मुगुरुजा बनीं चैंपियन

33 वर्षीय मरे इस साल तीन टूर्नामेंटों में खेले जिसमें वह पिछले महीने हुए बिएला चैलेंजर इंडोर 1 में उपविजेता रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details